Pathaan Movie Review In Hindi
![]() |
Pathaan Movie Review In Hindi |
जब Pathaan बनने की घोषणा हुई तो ज़्यादातर लोगों को लगा कि अब ShahRukh Khan का दौर बीत चुका है और Pathaan भी उनकी पिछली कुछ फ़िल्मों की तरह फ़्लॉप फ़िल्मों की लिस्ट की हिस्सा बनकर रह जाएगी। लेकिन रिलीज़ डेट तक Pathaan तट से टकराने से पहले वाले तूफ़ान जैसा रूप ले चुकी थी। जिसका अंदाजा Pathaan की एडवांस बुकिंग को देखकर ही लगाया जा सकता है।
Pathaan ShahRukh Khan की Come Back फ़िल्म है और ऐसे Come Back के लिए चार सालों का इंतजार जायज लगता है। Mass Audience के लिहाज से Pathaan किसी त्यौहार से कम नहीं है। इसलिए आज का रिव्यू Cinematic कम और Mass Oriented ज्यादा रहने वाला है।
Pathaan की कहानी 2019 से शुरू होती है। भारत कश्मीर से स्पेशल राज्य का दर्जा यानि धारा 370 हटा चुका है। और इसके साथ ही पुराने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथ पैर काँपने लगते है। और वह भारत को तबाह करने के लिए OutFit X नामक कॉर्पोरेट आतंकी एजेंसी का सहारा लेता है जिसका मुखिया जिम यानि John Abraham होता है, जिसका हिंदुस्तान से कुछ पुराना हिसाब किताब बाक़ी हैं।
Web Series Review - Trial By Fire In Hindi
और जब हमला हो ही रहा है तो बचाने वाला भी तो कोई चाहिए। यहाँ से कहानी में एंट्री होती है। Pathaan यानि ShahRukh Khan की। फ़िल्म का First Half Pathaan की पिछली कहानी में बीतता है जहां रूबाई यानि Deepika Padukone से परिचय होता है। इंटरवल पर कहानी एक Predictable से मोड़ पर खत्म होती है।
Second Half में कहानी वर्तमान में लौटती है। जहां Salman Khan का कैमियो कहानी को तेज गति देता है और यह तेजी क्लाईमेक्स तक बरकरार रहती है।
अब रिव्यू पर लौटे तों Pathaan All in All पैसा वसूल फ़िल्म है, यदि आप मास ऑडियंस वाली फ़िल्मों के शौक़ीन हैं तो। यदि आप CinePhile है तो बताना चाहूँगा कि कहानी शुरू से लेकर अंत तक देखी-देखी और सुनी-सुनी सी लगती है, कई एक्शन सीक्वेंस आपको “ये ज़्यादा हो गया” दोहराने पर मजबूर कर देंगे।
लेकिन लॉजिक और हीरो को हवा को उड़ाने की छूट तो Mass Entertainer फिल्मों को विरासत में मिली है।
हर कुछ देर के बाद लड़ते झगड़ते हीरो और विलेन, अठखेलियाँ करते Bike Chasing Sequence और सिनेमाघरों में बहुत सारा शोर, ये सब YRF और Siddharth Anand Cinematic Universe का हिस्सा है। जो Pathaan में बिना रोक टोक मौजूद हैं।
Web Series Review - Taaza Khabar
Pathaan कहानी के स्तर पर कुछ नया नहीं दिखाती। कहानी के अंत का अंदाज़ा शुरू से लगाया जा सकता है, लेकिन दूसरे हाफ़ में डाले गई Twist और Turns दर्शकों को बांधे रखते हैं। इसके बीच में आने वाला कैमियो कहानी को एक नई उर्जा देता है।
म्यूज़िक की बात करें तो कहने को दो ही गाने है लेकिन उनका प्रयोग बढ़िया है। Besharam Rang, Deepika Padukone के इंट्रो के लिए आता है जो जाते जाते कहानी को अलग मोड़ दे जाता है। और इस गाने के चर्चित सीन पर सीटियाँ बहुत बजती हैं। Jhoome Jo Pathaan फ़िल्म ख़त्म होने के बाद आता है। लेकिन इस गाने का हासिल यही है कि दर्शक इसे सुनने के लिए रूकता है।
अभिनय की बात करें तो ShahRukh Khan हर समय ठीक लगते हैं। लेकिन एक्शन सीन्स में उनका कोई तोड़ नज़र नहीं आता। कुछ चुनिंदा संवादों में वे दर्शकों को चीखने पर मजबूर कर देते हैं। Salman Khan के साथ उनकी जुगलबंदी अच्छी लगी है।
John Abraham को मेरे हिसाब से स्क्रिप्ट में Deepika और SRK के बाद जगह दी गई है। वह अच्छा करते हैं, दर्शक उन्हें और देखना चाहता है। उनका कैरेक्टर बिल्डिंग ज़ोरदार है जो दर्शकों से सीधा कनेक्ट करता है।
Deepika Padukone को देखकर शुरू में तो लगता है कि जैसे वे केवल ग्लैमर के लिए हैं। बढ़ती कहानी में उनकी अहमियत बढ़ जाती है। उन्होंने बढ़िया अभिनय किया।
इसके अलावा Dimple Kapadia और Aashutosh Rana भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं।
कुल मिलाकर मास सिनेमा का हासिल दर्शकों का सिनेमाघरों में किया जाने वाला शोर होता है, और Pathaan के मामले में यह शोर सिनेमाघरों से बाहर आकर BoyCott गैंग के मुँह पर ज़ोरदार तमाचा मारता है।
(यह मेरे विचार हैं, आप भी देखें और अपने विचार साझा करें।)
-सत्यम
0 Comments