Web Series Review : Maharani Season 2 (Sony LIV) in Hindi

Maharani Season 2  (Sony LIV) Review in Hindi 

ईश्वर लाठी से किसी को नहीं मारता, बस गलत रास्ते पर चढ़ा देता है। 

पिछले गुरूवार से Sony LIV पर स्ट्रीम हो रहे Maharani Season 2 का यह संवाद छठवें एपिसोड में सत्ता मद और स्त्री मोह में डूबे भीमा भारती को संबोधित करते हुए, मिश्रा जी के हवाले से आता है। 

Maharani Season 2  (Sony LIV) Review in Hindi 

पहले सीजन में बिहार की राजनीति का कुछ कुछ सही तो कुछ काल्पनिक चित्रण करके Maharani एक बेहतर पॉलिटिकल ड्रामा के रूप में उभरी थी। दूसरे सीजन से भी दर्शकों की कुछ ऐसी ही उम्मीदें जुड़ी नजर आती हैं। 

पहले सीजन का रिव्यू यहां पढ़ें WEB REVIEW ; MAHARANI [2021]

और बहुत से मौकों पर देखा जाए तो Maharani Season 2 इन उम्मीदों पर खरा भी उतरता है। लेकिन यदि आप पिछले सीजन की की तरह महिला नेता के ईर्द गिर्द बुनी कहानी देखना चाहते हैं तो Maharani Season 2 वैसा नहीं हैं लेकिन कई नई चीजें इसे देखने लायक तो बना ही देतीं हैं। 

यह भी पढ़ें Web Series Review : TamilRockerz (Sony LIV) In Hindi - पायरेसी की पोलपट्टी

Maharani Season 2 की कास्ट की बात की जाए तो Huma Qureshi, Sohum Shah, Amit Sial, Vineet Kumar, Pramod Pathak, Atul Tiwari पिछले सीजन से ही शामिल हैं। वहीं Dibyendu Bhattacharya, Neha Chauhan और Anuja Sathe समेत कई और सहयोगी कलाकार कास्ट के रूप में जुड़े हैं। 

Web Series Review Maharani Season 2 (Sony LIV) in Hindi 

Maharani Season 2 की शुरुआती पटकथा में रानी भारती के लिए समीकरण बदल चुके हैं। अब उनके राजनीतिक साथी ही उनके प्रतिद्वंद्वी बन चुके हैं। रानी भारती की सरकार चुनावी साल में दो मोर्चों से चल रही है जिसका सिरा रानी के हाथों में है तो दूसरा बेऊर जेल में बंद भीमा भारती के हाथों में।

यह भी पढ़ें Movie Review : Shabaash Mithu (Voot) in Hindi

शुरूआती कुछ एपिसोड्स में बाहुबली नेता के सहारे से पति-पत्नी की राजनीतिक जोर अजमाइश को दिखाया जाता है। इसी बीच भीमा भारती जेल से जमानत पर रिहा होते हैं और रानी भारती की सरकार पर लगभग अविश्वास प्रस्ताव के संकट मंडराने लगते हैं। लेकिन रानी भारती तुरूप का इक्का चल कर बाजी जीत ले जाती हैं।

अगले तीन चार एपिसोड पारिवारिक रंगरूप दर्शाया जाता है और चुनावी पृष्ठभूमि तैयार की जाती है। सातवें एपिसोड तक चुनाव के नतीजे घोषित होते हैं। त्रिशंकु समीकरण के साथ बिहार की सियासत में सरकार बनाने की कवायद तेज होने लगती है। तो कौन सरकार बनाएगा और कौन किंगमेकर बनेगा ? यही Maharani Season 2 के 10 एपिसोड का हासिल माना जाएगा। 

Maharani Season 2 के रिव्यू की बात की जाए तो सीरिज टुकड़ों में बेहतर लगती है। यह सीरिज दर्शकों को मूमेंट्स देती है लेकिन एक के बाद दूसरे मूमेंट के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। कभी कभी इंतजार थोड़ा लंबा भी हो जाता है। 

यह भी पढ़ें Movie Review : Jalsa (Amazon Prime Video) In Hindi

शुरुआती एपिसोड में सत्ता के दुरूपयोग और उलझती रानी भारती की राजनीति दर्शकों को जोड़ती है। तीसरा एपिसोड बढ़िया निकलता है। लेकिन इसके बाद कहानी बिखरने लगती है। जो सातवें एपिसोड तक बिखरी हुई रहती है। यहां कोई भी दर्शक बोरियत का अहसास कर सकता है। अंत के एपिसोड्स में कहानी बहुत तेज भागती है।

पति पत्नी और वो और मर्डर मिस्ट्री वाला एंगल देने के चक्कर में Maharani Season 2 के पहिए बहुत मौकों पर राजनीति की पटरी उतर जाते हैं। हालांकि एक बात कही जा सकती है कि Maharani Season 2 में अन्य पॉलिटिकल ड्रामा सीरिज की तरह हिंसा, गाली और इंटीमेट सीन्स का प्रयोग जबरदस्ती नहीं किया गया, जो सही भी लगता है।

कई मौकों पर सीरिज बहुत बेहतर बन पड़ी है, जहां बिहार सही मायने में जीवंत होता है। संगीत में बिहार की छाप साफ नजर आती है। Sharda Sinha का एक गीत उल्लेखनीय है।इसके साथ ही शेक्सपीयर के साहित्य से घटनाओं का जुड़ाव सहज लगता है। लेकिन नब्बे के दशक में राजनीतिक रणनीतिकार और डेटा पॉलिटिक्स को दिखाना कहीं ना कहीं खटकता जरूर है ।

यह भी पढ़ें Movie Review : Cadaver (Disney Plus Hotstar) in Hindi

अभिनय की बात की जाए तो Huma Qureshi पहले सीजन से भी बेहतर दिखीं है। उनका बिहारीपन इस बार निखर कर आता है।Sohum Shah ने भीमा भारती को बेहतर निभाया है। उनके चेहरे के हावभाव से उनकी राजनीतिक स्थिति को जाना जा सकता है। 

 Maharani Season 2 (2022) Review in Hindi 

वहीं Amit Sial पहले सीजन के मुकाबले कम नजर आएं हैं जहां उन्हें कुछ ज्यादा करने का मौका नहीं मिला है। Pramod Pathak की बात की जाए तो वह पिछले सीजन के मुकाबले आधा अभिनय भी नहीं किए हैं। आखिर के एपिसोड्स के अलावा वह मात्र किरदार की खानापूर्ति करते नजर आते हैं, जो लेखन की कमी है। जबकि Kani Kasturi का रोल बड़ा और ठीकठाक है।

नये किरदारों में Ek Thi Begum फेम Anuja Sathe बिहारी लहजे और अभिनय के बीच जूझती नजर आतीं हैं। वहीं चुनावी रणनीतिकार बनी Neha Chauhan बढ़िया नज़र आईं हैं।

Divyendu Bhattacharya की बात की जाए तो वह गिनती के एपिसोड्स में हैं लेकिन अपना लोहा मनवा लेते हैं। यदि उनका किरदार थोड़ा बड़ा होता तो वह पिछले सीजन के Inaamulhaq को टक्कर देने में कामयाब हो सकते थे।

हालांकि कोई एक किरदार Maharani Season 2 में स्टैंड आउट नहीं करता सभी के मिले जुले प्रयास हैं। पिछले सीजन के कुछ किरदारों को छोटा करने की शिकायत लेखन से जरूर की जा सकती है।

कुल मिलाकर Maharani Season 2 एक बेहतर पॉलिटिकल ड्रामा सीरिज के साथ साथ और भी बहुत कुछ है, लेकिन इसकी दस एपिसोड लंबी दूरी दर्शकों को परेशान कर सकती है।

- सत्यम

Post a Comment

0 Comments