Market Cap क्या है? निवेश से पहले जानिए ये जरूरी बातें।

जानिए क्या है मार्केट कैपिटलाइजेशन!

Intro

शेयर बाजार में बढ़ते अवसरों तथा कम समय में बड़ा लाभ अर्जित करने के लिए , निवेशक बड़ी मात्रा में कंपनियों में निवेश करने में रूचि दिखा रहे हैं।

What is Market Cap?

Market cap in hindi

जब कोई नया निवेशक किसी कंपनी में अपनी राशि निवेश करने का विचार करता है तो वह सबसे पहले कुछ पैमानों पर आकलन करता है कि वह इस निवेश से कितना लाभ अर्जित कर सकता है।

इस Blog में आप जानेंगे-

Market Capitalization क्या है?

(Market cap kya hai)

Market Capitalization का क्या महत्व है?

(Market cap ka kya mahatav hai) 

Market Capitalization कैसे काम करता है?

(Market cap kese kaam karta hai)

Market Caps कितने प्रकार के होते हैं?

(Market caps kitne prakar ke hote hai) 

Free flot market cap क्या है?

(Free flat market cap kya hai)

Market Capitalization in hindi

What is  Market Capitalization

Market Capitalization या Market Cap वह पैमाना है जिसके माध्यम से आप किसी भी कंपनी के आकार और मार्केट में उससे संबंधित साख का अंदाजा लगा सकते हैैं।

वह व्यक्ति जो बाजार मामलों में नया होता है अक्सर यह अंदाजा लगा लेता है कि जिस कंपनी की शेयर प्राइज अधिक है उस कंपनी का बाजार में प्रभुत्व अधिक है। और जिस कंपनी के शेयरों का मूल्य कम है उसका बाजार में कम वर्चस्व है। लेकिन बाजार हैसियत का आकलन करने में Market Cap का महत्व होता है न कि Share Price का। 

लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि Share Market का उतार चढ़ाव सीधे तौर पर कंपनी की Market Value को प्रभावित करती है। जब किसी कंपनी के शेयरों के दाम बढ़ते हैं तो कंपनी के Market cap में फैलाव होता है और जब इसके विपरीत शेयर्स के दामों में गिरावट आती हैं तो मार्केट कैप में संकुचन होता है।

मार्केट कैप का सीधा आशय Total Market Value से लगाया जाता है जो कि भविष्य में होने वाले लाभ-हानि या जोखिमों के बारे में एक अनुमानित संकेतों को दर्शाती है।

Market Cap की गणना कैसे करें? How to calculate market Capitalization

मार्केट कैप के आकलन हेतु एक सरल सूत्र प्रयोग में लाया जाता है। कंपनी के Outstanding share को जब Current Share Price से गुणा किया जाता है तो उक्त कंपनी की मार्केट कैप का अनुमान ज्ञात हो जाता है।

इस फार्मूले को समझने के लिए Outstanding share और Current Share Price को समझना जरूरी प्रतीत होता है।

Outstanding share - कंपनियों के ऐसे सभी शेयर्स जिन्हें वे खुले बाजार में बिक्री के लिए रखती हैं। उन शेयर्स को Outstanding share कहा जाता है। इनमें Treasury share को शामिल नहीं किया जाता है।

Current Share Price - कंपनी खुले बाजार में अपने शेयर्स को रखती है जिसके माध्यम से वह अपने व्यापार के पूंजी प्राप्त करती है। कुछ कंपनियां शेयर्स में लाभ के साथ स्वामित्व में हिस्सेदारी भी देते हैं। यह शेयरों की कीमत बाजार अनुरूप कम अधिक होती रहती है। बाजार बंद होते समय इनका जो अंतिम मूल्य होता है उसे ही Current share price कहते हैं।  Demand- Supply, Company Growth, फाइनेंसियल डाटा अन्य कारणों से इनमें उठापटक देखी जाती है।

TYPES OF MARKET CAPS  मार्केट कैप्स के प्रकार

मार्केट कैप्स को उनके आकार के हिसाब से  तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाता है, Large , Mid , Small.

लार्ज मार्केट कैप (Large Market Cap) - यह बड़े स्तर पर बाजार में उपस्थित होता है। इसका व्यापार अक्सर अरबों-खरबों में गिना जाता है। यह किसी भी देश के बड़े-बड़े व्यापार समूहों या मल्टीनेशनल कंपनियों के रूप में अवस्थित होते हैं। इनके संबंध में अखबार से, व्यापार समाचारों से आसानी से जानकारी जुटाई जा सकती है। यह निवेश के लिए यह फर्म उपयुक्त होते हैं,खासकर लंबे समय के निवेशकों के द्वारा इन्हें प्राथमिकता से चुना जाता है। क्योंकि इनमें मंदी के समय में भी संतुलित प्रदर्शन का भरोसा जताया जा सकता है। 

यदि मोटा अनुमान लगाया जाए तो इनके मार्केट कैप लगभग 20 हजार करोड़ से अधिक का होता है। यह कंपनी पिछले एक दो दशकों से अच्छा प्रदर्शन कर रही होती है निरंतर निवेशकों को फायदा पहुंचाती है।

Types of market caps in hindi 

मिड मार्केट कैप (Mid Market Cap)- यह बड़े कैप वाली कंपनियों की तुलना में निवेश के लिए अपेक्षाकृत अधिक जोखिम वाला प्रतीत होता है। इसमें 5 हजार करोड़ से 20 हजार करोड़ तक की मार्केट वैल्यू वाली कंपनियां शामिल होती हैं। 

इनमें निवेश करना जोखिम भरा तो हो सकता है लेकिन यह भावी लार्ज कैप वाली कंपनियां भी बन सकती हैं। यह उभरते हुए खिलाड़ी की तरह होती है इनमें भविष्य के लिए अपार संभावनाएं छिपी होती है। यदि कोई निवेशक दूर की संभावनाओं में विश्वास रखता है तो इनमें निवेश करने बेहतर विकल्प होगा।

स्मॉल मार्केट कैप (Small Market Cap) - ऐसे मार्केट कैप वाली कंपनियां अन्य दोनों की तुलना में अधिक जोखिम भरी हो सकती है। लेकिन यह एकाएक अधिक लाभ करवाने में भी सक्षम हो सकती है। कुल मिलाकर यदि इनमें सही तरीके से शोध करके निवेश किया जाए तो ये कंपनियां एक श्रेष्ठ outcome प्रदान कर सकती हैं। इनका की मार्केट वैल्यू 5 हजार करोड़ से भी कम होती है लेकिन सीमित दायरा होने के कारण इनमें अधिक लाभ दिलाने की क्षमता होती है।

इसके अलावा इन कंपनियों में संकट से निपटने की पर्याप्त क्षमता मौजूद नहीं होती है। मंदी जैसे समय इनके डूबने के संभावना बढ़ जाती है इसी लिए इनमें निवेश करने से प्रमोटर्स, प्रंबधन तथा कंपनी के अन्य कार्यकारी घटकों के बारे में अध्ययन करना आवश्यक हो जाता है।

What is Free Flot Market Cap ?

फ्री फ्लोट मार्केट कैप में कंपनी के केवल उन शेयर्स पर Calculate की जाती है जो कि Stock Exchange पर ट्रेड करने के लिए उपलब्ध होते है| इसमें उन शेयरों को शामिल नहीं किया जाता जिन्हें कंपनी के किसी Executive या फिर सरकारी संस्थान एवं किसी प्राइवेट कंपनी के द्वारा होल्ड करके रखे जाते है|

Free Flot Market Cap in hindi

Outro

विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करके हमनें यह जानकारी प्राप्त की है। निवेश जोखिमों को कम करने के लिए मार्केट कैप का आकलन एक अहम भूमिका अदा करता है। 

Importance of market Capitalization

मार्केट कैप की स्पष्ट जानकारी हमें कंपनियों की तरलता और व्यापारिक शक्तियों के बारे सकी भविष्यवाणी करने में मदद करता है। साथ ही मार्केट कैप के उतार चढ़ाव का अध्ययन करके ही हम कंपनियों के इतिहास के प्रदर्शन की जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

मार्केट कैप कोई स्थाई अवधारणा नहीं है यह वितरित अंशों और हिस्सेदारी के बाजार में प्रदर्शन पर आधारित होती है। यदि शेयरों की मांग बाजार में तेजी से बढ़ती है तो इनके मूल्यों में वृद्धि होती है और यदि निवेशक इनमें विशेष रूचि नहीं दिखाते है तो इनके बाजार मूल्य में गिरावट दर्ज की जाती है। 

लेकिन बड़े मार्केट कैप वाली कंपनियों में बाजार के उतार चढ़ाव का कोई विशेष प्रभाव बहुत थोड़े समय में नहीं पड़ता है बल्कि यह छोटे जोखिमों के लिए तैयार रहती है। तो जरूरी है के हम मार्केट के अलावा अन्य परिवर्तनकारी तत्वों के बारे में भी आकलन करें।


इन्हें भी देखें -

क्या चीन से निपट पाएंगे सात शक्तिशाली (G7)देश? 

लक्षद्वीप विवाद : राजद्रोह या राजनीतिक हथकंडा? (Lakshadweep Sedition Case)

#SAVE BUXWAHA FOREST


Post a Comment

2 Comments