T20 World Cup 2021: ये सात दिग्गज खिलाड़ी जो रहे हैं, सभी T20 विश्व कप का हिस्सा, लिस्ट में, ये भारतीय भी शामिल

 ये सात दिग्गज खिलाड़ी जो रहे हैं, सभी T20 विश्व कप का हिस्सा, ये भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

T20 World Cup 2021 का क्वालीफायर राउंड रविवार से शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में जहां एक ओर टीमें नए और T20 स्पेश्लिस्ट खिलाड़ियों को जगह दे रहीं हैं। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो 2007 अब तक के सभी T20 World Cup खेलने का अनुभव रखतें हैं।



2007 से यह T20 World Cup का सातवां एडीशन होगा। तब से अबतक विश्व भर के कई महान खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन इनमें कुछ नाम ऐसें भी हैं, जो अब तक के सभी आयोजन में शामिल रहें हैं। इस सूची वे सात खिलाड़ी हैं जो यह रिकॉर्ड बना चुके हैं।

1. Chris Gayle, West indies



यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल अब तक दुनिया भर के कई लीग्स में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। टी 20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले, क्रिस गेल के नाम टी 20 वर्ल्ड कप में पहला शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होनें टी 20 वर्ल्ड कप के छह सीजन में लगभग 1000 रन बनाए हैं। और अपनी टीम को 2 बार विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

2. Shoaib Malik, Pakistan



शोएब मलिक मौजूदा समय में पाकिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। हाल ही में शोएब मकसूद के चोटिल हो जाने पर इस दिग्गज ऑलराउंडर को दल में शामिल किया गया है। उन्होनें अब तक 116 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2335 रन बनाए हैं। और 28 विकेट हासिल किए हैं। इस बीच पाकिस्तान ने 2009 में विश्वकप खिताब अपने नाम किया है।

3. Shakib Al Hasan, Bangladesh



मौजूदा दौर में टी 20 के महानतम ऑलराउंडर में शुभार शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए अब तक सभी टी 20 वर्ल्ड कप खेले हैं। विश्वकप में उन्होनें ने 25 मैच में 567 रन और 30 विकेट लिए हैं। हाल ही में उन्होनें अंतराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिग्गज श्रीलंकाई गेंदबाज लसित मालिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा है। लेकिन शाकिब अब तक बांग्लादेश को चैंपियन नहीं बना सके हैं।

यह भी देंखें 

TABBAR (Sony liv) Web Series Review in Hindi WEB REVIEW : TABBAR Review in Hindi

अरूणाचल प्रदेश पर क्यों आपत्ति जताता है चीन, जाने पूरा इतिहास (INDO-CHINA ARUNACHAL DISPUTE) 

4. Mushfiqur RahimBangladesh

मध्यक्रम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अब तक के सभी आयोजनों में बांग्लादेश टीम के साथ रहें हैं। उऩ्होनें अब तक 20 पारियों में 258 रन बनाएं हैं। लेकिन वह अभी तक अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो सकें हैं।

5. MahmudullahBangladesh



महमूदूल्लाह को निचले मध्यक्रम में बल्लेबाजी तथा पार्ट टाइम बॉलिंग के लिए जाना जाता हैं। यह उनका लगातार सातवां वर्ल्ड कप होगा। इस बार उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह इस बार टीम को पहली बार चैंपियन बनाना चाहेंगे। पिछली वर्ल्ड कप में बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल में रोमांचक मुकाबले में भारत से हारकर बाहर हो गया था।

6. Dwayne BravoWest indies



क्रिस गेल के बाद वेस्टइंडीज के टी 20 स्पेश्लिस्ट के रूप में ड्वेन या डीजे ब्रावो का नाम सामने आता है। इस दिग्गज ऑलराउंडर के नाम टी 20 में सबसे पहले 300, 400, 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। अब तक वेस्टइंडीज दो बार टी 20 विश्व कप जीत चुका है। जिसमें ब्रावो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

7. Rohit Sharma, India



अब तक सभी टी 20 विश्व कप खेलने वाले भारतीयों में रोहित शर्मा का नाम शामिल है। इससे पहले रोहित के अलावा धोनी ही ऐसे खिलाड़ी थे, जो सभी टी 20 वर्ल्ड कप आयोजनों का हिस्सा रहें है। लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अब टी 20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक और छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

 



Post a Comment

0 Comments