WEB REVIEW : Looop Lapeta

Looop Lapeta REVIEW in Hindi

Looop Lapeta REVIEW in Hindi

GOOD DECISION COME FROM EXPERIENCE. EXPERIENCE COMES FROM MAKING BAD DECISIONS.

इसी प्रेरणादायक कथन के साथ ही शुरू होती है आज दोपहर से Netflix पर स्ट्रीम हो रही फिल्म Looop Lapeta. फिल्म की बात की जाए तो कहानी कबड्डी के खेल की तरह है, फर्क बस इतना है कि मैदान के दूसरे तरफ विरोधी को नहीं बल्कि मौत को छूकर सही सलामत लौटना है। Bollywood में Looop Lapeta अपने तरह का पहला प्रयोग है। हालांकि कहानी जर्मन मूवी RUN LOLA RUN से ली गई है। 

Looop Lapeta CAST 

Looop Lapeta की कास्ट की बात की जाए तो Taapsee Pannu फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने सवी उर्फ सवीना का किरदार निभाया है। मुख्य मेल लीड में Tahir Raj Bhasin, सत्या उर्फ सत्यजीत के कैरेक्टर में हैं। Dibyendu Bhattacharya विक्टर के रोल में हैं। इसके अलावा Shreya Dhanwantari और Rajendra Chawla अन्य सहयोगी भूमिका में हैं।  

Taapsee Pannu Looop Lapeta


Looop Lapeta PLOT 

बचपन में आपने एक मकड़ी की कहानी सुनी होगी जो दीवार पर चढ़ने का प्रयास करती है और कई बार फिसलकर आखिर में सफल हो ही जाती है। Looop Lapeta की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। कहानी के केन्द्र में सवी और सत्या को जोड़ी है। जहां सवी एक हारी हुई एथलीट है वहीं सत्या एक अल्हड़ लड़का जो जिंदगी जीने के लिए शॉर्टकट में विश्वास करता है।

Also Read :  जानें Share Market में कैसे निर्धारित होते हैं Sensex और Nifty?  IPO क्या है?

ऐसे ही एक शॉर्टकट के चक्कर में सत्या अपने बॉस विक्टर के 50 लाख रुपए गंवा देता है। कहानी में ट्विस्ट ये है कि सत्या और सवी अब केवल 70 मिनट हैं अपनी जिंदगी बचाने के लिए और पैसे लौटाने के लिए। 

तो क्या इस जोड़ी कोई खजाना मिलेगा या बंदूक की गोली, इसका जबाव मिलेगा दो घंटे और ग्यारह मिनट के बाद नेटफ्लिक्स पर‌।

Looop Lapeta REVIEW

Looop Lapeta को सबसे खास बनाता है उसे प्रेजेंट करने का अनोखा तरीका। यह अंदाज एक दम नया और मजेदार भी। फिल्म रिवाइंडर जरुर है लेकिन बहुत कम ही ऐसे मूमेंट है जहां फिल्म बोर करती हो। इसके अलावा संवेदनशील समयों पर रोमांचित कर देने वाला संगीत बेहद आकर्षक है। कहानी में ट्विस्ट की भरमार है। फिल्म का रीमेक होने के अलावा इसका और कोई भी वीक प्वाइंट नजर नहीं आता।

Also Read : पहले 15, फिर 18 और अब 21, जानिए कैसे बढ़ती गई लड़कियों के शादी की उम्र ?

वहीं एक्टिंग परफार्मेंस की बात की जाए तो तापसी और ताहिर कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। वहीं श्रेया धन्वंतरि समेत अन्य सहयोगी किरदारों ने बेहतरीन सहयोग दिया है। लेकिन दिव्येंदु भट्टाचार्य को बहुत कुछ करने का मौका नहीं मिला है।

हालांकि कुछ किरदार हिडन एलीमेंट के तौर पर हैं जिनमें Appu और Gappu का किरदार निभा रहे Manik Papenja और Raghav Raj kakker ने प्रभावित किया है।

कुल मिलाकर इस वीकेंड Looop Lapeta खुद को एंटरटेन करने का बेहतर विकल्प हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments