Movie Review : Bawaal

 War Zone में प्रेम के बीज बोती है Bawaal

Fiasco, एक इतालवी शब्द है इसका सहज हिंदी में मतलब होता है विफलता। लेकिन देशी या खड़ी भाषा में इसका मतलब बवाल भी लगाया जाता है। हम इसके मायने Bawaal ही मानेंगे। 


इस हफ़्ते ओटीटी पर आई फ़िल्म Bawaal का निर्देशन Nitish Tiwari ने किया है जो पहले Dangal, Chichore जैसी फ़िल्में बना चुके हैं। और Bareilly Ki Barfi बना चुकीं Ashwini Iyer Tiwari ने इस फ़िल्म को लिखा है। 


Bawaal को खुले तौर पर ना तो Rom Com ही कहा जा सकता है ना ही कुछ Thriller जैसा। इसे Storytelling का नया तरीका मानकर देखना होगा। 


Bawaal Movie Review In Hindi

Bawaal की कहानी शुरू होती है Ajju या Ajay यानि Varun Dhawan से। जो टीचर हैं और बच्चों को इतिहास पढ़ाते हैं। लेकिन इनका किरदार पारंपरिक इतिहास के शिक्षक जैसा तो बिल्कुल नहीं है। बुलेट पर चलते हैं और अपनी तथाकथित छवि को Maintain करने पूरा करने ध्यान देते हैं। पहले आधे घंटे इनकी जातीय ज़िंदगी का तसल्ली से परिचय कराया जाता है। 


अजय की पत्नी हैं निशा यानी Janhavi Kapoor लेकिन दोनों का आपसी रिश्ता जरा नाज़ुक मोड़ पर है। Intro के बाद कहानी में कुछ ऐसा घटता है कि अज्जू भैया की बनी बनाई साख उखड़ने लगती है जिसे संवारने के लिए Europe की तरफ रूख करते हैं और यहीं कहानी के तार World War II से जुड़ते हैं। 


Bawaal की Title Tagline है Every love Story Has Its Own War. यहां तो पूरा द्वितीय विश्वयुद्ध इस प्रेम कहानी का हिस्सा है। शुरू से शुरू करें तो कहानी Small Town Love Story जैसी लगती है। कुछ आगे बढ़ती है तो Male Ego centric सी होने लगती है। लेकिन अंत में वही बॉलीवुड की पुरानी ह्रदय परिवर्तन वाली प्रेम कहानी बन जाती है। अब इसे व्यंग्य मानें या बॉलीवुड की महारत, मर्जी आपकी है। 


Bawaal Movie Review In Hindi

Love Story के साथ कॉमेडी तो है ही लेकिन फिल्म Serious Moments को कसकर पकड़ती है और तब तक ढीला नहीं छोड़ती जब संवेदनाएं उमड़कर बाहर ना जाएं। Omaha Beach वाला सीन इस कड़ी में शायद सबसे मजबूत है। इन सीन्स में मोनोक्रोम का प्रयोग बढ़िया सिनैमेटोग्राफी का हिस्सा है। कॉमेडी टाइमिंग सीमित और बढ़िया है, हंसने के लिए कुछ सीन्स हैं। 


Bawaal प्रेम कहानी वाले हिस्सों में थोड़ी उबाऊ लगने लगती है। क्योंकि विदेशों में पनपने वाली लव स्टोरीज़ हम DDLJ से देखते  रहे हैं, जो बहुत ज़्यादा Predictable है। यह भी पढ़े Lust Stories 2 Review In Hindi


लेकिन ये बात भी माननी पड़ेगी World War II की कड़वी यादों में से एक प्रेम कहानी कुरेदना एक नयेपन को दिखाता है। फिर धीरे धीरे WW2 से जुड़े इवेंट किरदारों की जिंदगी पर प्रभाव डालने लगते है जो कहानी को रोचक बनाता है। 


संवाद बढ़िया हैं सबके हिस्से में कुछ कुछ अच्छा कहने के लिए है। एक से ज्यादा Voice Over कहानी को चलाने का काम करते हैं। Bawaal का Music कई लोगों के हवाले से आया है, जो रूककर सुनने जैसा तो है। 


Bawaal Movie Review In Hindi

अभिनय में Varun Dhawan चिर परिचित हैं। उनका किरदार ग्रे शेड जैसा है जो Badrinath ki Dulhania वाले रोल से काफ़ी कुछ मिलता है। Janhavi Kapoor पूरी फ़िल्म में एक जैसी ही दिखी हैं। लगभग हर जगह Varun Dhawan का किरदार उनपर हावी होता रहता है कुछ जगह कहानी की माँग है लेकिन कुछ जगह खटकता है। 


सहयोगी किरदारों में Prateik Pachari, Vyas Hemang ख़ास उभरे हैं बाक़ी सब ने अच्छा साथ दिया है। यह भी पढ़ें Web Series Scoop Review In Hindi


Nitish Tiwari पिछली दोनों फ़िल्मों ख़तरनाक हिट रहीं तो इसे डायरेक्ट ओटीटी पर लाना कई लोगों को नहीं पचा, लेकिन फ़िल्म देखकर समझ में आता है कि फ़िल्म कुछ गंभीर पहलुओं को छूती है और सिनेमाघरों में इतने संवेदनशील दर्शक जुटा पाना शायद फ़िल्म के लिए कठिन काम होता। 


- सत्यम (Twitter- @satyam_evJayte)

Post a Comment

0 Comments