Web Series Review : Lust Stories 2

Lust Stories 2 Review In Hindi

Lust Stories, 2018 में आई इस Anthology सीरिज ने OTT पर जमकर बवाल काटा था। बाद में इसकी लोकप्रियता और सिनेमाई पक्ष को देखते हुए इसे Emmy Awards के लिए भी नामित किया गया। Lust Stories अपने बोल्ड अंदाज और कुछ सीन्स के लिए काफी चर्चा में रही। 

यही कारण था कि दर्शकों को इसके दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार था।अब यह इंतज़ार पूरा हुआ। Netflix नें Lust Stories के दूसरे सीजन की चार कहानियां दर्शको के सामने रखीं। 

Lust Stories 2 Review In Hindi


पहली कहानी Made For Each Other, एक ऐसे कपल की कहानी है जो शादी से पहले एक दूसरे की पसंद-नापसंद, आदतें से ज्यादा एक दूसरे को जानना चाहते हैं। Lust Stories 2 के इस हिस्से में वैसे तो मुख्य भूमिका में Mrunal Thakur और Angad Bedi हैं लेकिन कहानी के Focus Point में Neena Gupta हैं। 

R Balki निर्देशित यह भाग Sexual Comfort पर बात करता है। साथ में बताता है कि कपल्स के बीच यौन संबंध का महत्व केवल संतान उत्पत्ति के लिए नहीं बल्कि बेहतर वैवाहिक जीवन के लिए भी जरूरी हैं। यह भी पढ़ें Scoop Review In Hindi


दूसरी कहानी The Mirror दबी हुई यौन इच्छाओं और उनके इर्द गिर्द उपज रहे प्रभावों को दिखाने की कोशिश करती हैं। कहानी इशिता और उसकी घरेलू कामकाज करने वाली सहायिका सीमा के किरदार के बीच बुनी गई है। इन दोनों के बीच कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जो कहानी में तनाव पैदा करती हैं और अपने साथ लातीं हैं झड़प, गुस्सा, कुंठाएं और पुनर्मिलन। 


दूसरे नज़रिये से देखा जाए, तो कहानी निर्देशिका Konkona Sen Sharma के पिछले कुछ किरदारों से मिलती जुलती दिखती है, जो स्त्रियों के निजी जीवन में झांकती है और यौन असमानताओं और घरेलू जीवन के संघर्ष को दिखाने की कोशिश करती है। यह भी पढ़ें Sirf Ek BANDAA Kaafi Hai Review In Hindi 


तीसरी कहानी Sex With Ex अपने नाम की तरह Hot & Bold है। Lust Stories 2 का यह भाग एक काल्पनिक से शहर में बसा है। Sex With Ex का एक बड़ा हिस्सा मुख्य किरदार Vijay और Shanti की Sizzling chemistry में गुजर जाता है जहां कहानी अतीत में भी जाती है और नाटकीय अंदाज में अंत की ओर बढ़ती है। 


चौथी कहानी Tilchatta, एक जोड़े की कहानी है जिनके बीच सब कुछ ठीक नहीं है। मुख्य किरदार सूरज सिंह का है जो डूबती रियासत का वंशज है, दूसरी ओर देवयानी है जो कभी वेश्या थी अब सूरज की पत्नी हैं। निजी जीवन से लेकर बिस्तर तक दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं है। जिसका प्रभाव इनके जीवन और आस पास के किरदारों पर पड़ता है। Sexual Violence और निपटान का संदेश देती कहानी खत्म होती है। 


Lust Stories 2 सामाजिक संदेशो के साथ उन मुद्दों को संबोधित करती है जिन पर आम तौर पर कम बात की जाती है। सीरिज की पहली दो कहानी बहुत हद तक केवल इसी कलेवर तक सीमित रहती हैं लेकिन बाद की दो कहानियों में Suspense और Mystery Thriller जैसा कुछ देखने को मिलता है। यह भी पढ़ें Web Series Review - Asur 2


Short Films में अक्सर किरदारों से ज्यादा डायरेक्टर्स का महत्व बढ़ जाता है। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ है। Made For Each Other, The Mirror की बात हम कर चुके हैं। Sex With Ex के डायरेक्टर Kahaani बनाने वाले Sujoy Ghosh हैं, इस कहानी के साथ भी उनका ट्रीटमेंट इसी तरह का है। Tilchatta, Amit R Sharma ने कुछ हटकर दिखाया है। 


एक्टिंग की बात करें तो Neena Gupta बेहतर लगीं हैं, Mrunal Thakur और अन्य का सहयोग बेहतर है। Tillotama Shome और Amruta Subhash की जोड़ी ज़ोरदार है। Tamannaah की परफ़ॉर्मेंस Show Stealer है Vijay Verma ने उनका अच्छा साथ दिया है। 


आख़िर में Kajol, Kumud Mishra ने बढ़िया अभिनय किया है। Anushka Kaushik भी पीछे नहीं रही हैं। Seema Pahwa की Special Appearance का Mention बनता है, खासकर उनके संवादरानी तो तू यहां थी…….” की बात करनी जरूरी है। 


- सत्यम (Twitter- @satyam_evJayte)

Post a Comment

0 Comments