Light उस रोशनी का नाम है, जो हम सब के अंधेरों से बड़ी है। 


यह एक Dialogue अंधेरे और उजाले के अंतर्द्वन्द में उलझी Brahmastra Part One : Shiva की पृष्ठभूमि दर्शाने के लिए काफी है। 


मेरी समझ से  Brahmastra Part One : Shiva की कहानी ASTRAVERSE से ज्यादा मुझे अंधेरे और उजाले की कहानी लगी। हो सकता है कहानी के आगे के हिस्सों में इसमें कुछ परिवर्तन देखने को मिले लेकिन इस पार्ट में अस्त्रों को पाने की जद्दोजहद को अंधेरे यानि बुराई और उजाले यानि अच्छाई के रूप में दिखाया गया है। 


ASTRAVERSE का मूल सिद्धांत Indian Mythology से लिया गया है। ऐसे में बुराई पर अच्छाई, झूठ पर सच की जीत का Concept पुराना है और कई बार देखा गया है। लेकिन Brahmastra Part One : Shiva इसे में इसे दिखाने का तरीका ही है जो इसे अलग बनाता है। 


हो कौन तुम शिवा ?


यह संवाद Brahmastra Part One : Shiva में कई कई बार आपको सुनने को मिलेगा और हर बार एक नया सा जबाव इसके प्रत्युत्तर में। लेकिन इस भाग की कहानी ही इसका सही जबाव है। 


कहानी आधारित है Shiva यानि Ranbir Kapoor के जीवन पर, जो पेशे से DJ है। Shiva अपनी साधारण जीवन में कभी-कभी कुछ असाधारण शक्तियों को महसूस करता है।


Isha यानि Alia Bhatt के जिंदगी में आने के बाद ये असाधारण घटनाएं तेजी से बढ़ने लगती हैं और वास्तविक जीवन में इसका असर नजर आने लगता है।इन्हीं घटनाओं के रहस्य को खोजते हुए, Shiva की यात्रा Shahrukh Khan और Nagajuna के Cameo से गुजरते हुए Amitabh Bachchan तक पहुंचती है। 


VFX कैसे हैं ?


फिल्म Brahmastra Part One : Shiva की मेकिंग से लेकर रिलीज तक कहानी से ज्यादा फिल्म के VFX की चर्चा रही। सभी जानना चाहते थे कि Brahmastra Part One : Shiva के VFX कैसे हैं।


अगर देखा जाए तो Bollywood में Brahmastra Part One : Shiva के VFX NEVER BEFORE अनुभव वाले हैं। अब तक किसी भी भारतीय मूवी में इस तरह से VFX तकनीक का प्रयोग नहीं किया गया।


रही बात Hollywood से तुलना की तो कहा जा सकता है कि Brahmastra Part One : Shiva से बेहतर VFX भी आपने कई Hollywood फिल्मों में देखे होंगे, लेकिन Bollywood और Hollywood के बजट में अच्छा खासा अंतर साफ देखा जा सकता है। 


यह भी पढ़ें Movie Essay : Gangubai Kathiawadi


400 करोड़ के बजट में भी Brahmastra Part One : Shiva Hollywood Level के हिसाब से औसत भी रह जाती है तो यह भी फिल्म की सफलता ही है।


अब VFX के प्रयोग की बात की जाए तो कहानी में इसे बेहतर ढंग से पिरोया गया है। अलग अलग अस्त्रों के लिए अलग थीम कलर का प्रयोग इसका बढ़िया उदाहरण है। 


नायक को उजले रंगों में दिखाना और विलेन को डार्क थीम में दिखाने का प्रयोग भी स्क्रीन पर बढ़िया नज़र आता है। आग वाले दृश्य भी कुछ इसी ढंग के हैं।हालांकि कुछ जगहों पर VFX का बिना किसी मतलब के प्रयोग अखरता जरूर जहां बिना इसके काम चल सकता था।


संगीत के बिना अधूरी है Brahmastra Part One : Shiva


VFX सीन्स के पीछे पृष्ठभूमि पर गूंजता संगीत माहौल बनाने का काम करता है। संगीत के अलावा बेहतरीन Lyrics इसमें अलग रोमांच पैदा करती हैं।


Kesariya गाने का प्रयोग विभिन्न जगहों पर अलग अलग अंदाज में करना अच्छा प्रयोग है। वहीं Deva Deva के दौरान दृश्यों में दर्शक कहीं ठहर सा जाता है। Rasiya Brahmastra Part One : Shiva का छुपा रुस्तम है। 


Arijit Singh, Pritam, Abhijeet Bhattacharya की जुगलबंदी जोरदार है। 


हालांकि किस जगह पर किस गाने को सेट करना इसका श्रेय Ayan Mukerji को जाता है, जो उन्होंने बेहतर किया है।


इसके अलावा भी Cameos का चतुराई से प्रयोग दर्शकों को प्रभावित करता है। और जब Cameo में Shahrukh Khan और Nagarjuna जैसे दिग्गज कलाकार हों, तब इनका सही प्रयोग करना, बेहतर डायरेक्शन का नमूना है। खासकर Shahrukh Khan के दृश्यों को दो हिस्सों में दिखाना रोमांच जगाता है।


यह भी पढ़ें Movie Review : RamSetu In Hindi


अभिनय की बात की जाए तो Ranbir Kapoor साधारण किरदार में तो ठीकठाक लगे हैं। लेकिन ASTRAVERSE वाले Version में वह अपना प्रभाव छोड़ जाते हैं। Solo सीन जहां VFX का प्रयोग है, वहां Ranbir का Body Moment बढ़िया है। 


Amitabh Bachchan और Alia Bhatt का अभिनय मिला जुला रहा। लेकिन Mouni Roy और Cameo में Shahrukh Khan याद रह जाने वाले किरदार हैं।


Alia Bhatt और Ranbir Kapoor केमिस्ट्री सही लगती है। लेकिन कई जगहों पर रोमांटिक सीन का प्रयोग बेवजह लगता है। 


ऐसे ही कहानी कई तेज तर्रार एक्शन सीन के बाद एकदम से धीमी पड़ जाती है जो कहीं कहीं प्रवाह को तोड़ता नजर आता है।


Brahmastra Part Two : Dev


अब तक आपने Brahmastra Part Two : Dev कई सारी थ्योरी को सुन या पढ़ लिया होगा। जो अपने अपने तर्क पर आधारित हैं। Brahmastra का पहला भाग कई सारी बातें दूसरे सीज़न के लिए बताकर जाता है। 


जैसे कि दूसरे पार्ट में मुख्य DEV के किरदार पर होगा। जो शायद बुराई की नई ताक़त बनकर उभरेगा और शायद Shiva पर अच्छाई को बचाने का ज़िम्मा होगा। दूसरे पार्ट का बड़ा हिस्सा अतीत की कहानी में भी बेस्ड हो सकता है, जहां Dev और Amrita की कहानी को शुरूआत से दिखाया जाएगा। 

इसके अलावा सबसे बड़ी Debate Dev के किरदार को कौन निभाएगा इस पर भी है। जहां ख़बरें हैं कि KGF फ़ेम YASH ने इस किरदार के लिए मना कर दिया है। ऐसे में Ranveer Singh और Hritik Roshan के नामों पर भी तेज़ी से क़यास लगाए जा रहे हैं। 


हालाँकि मेरा मानना है कि Ranbir Kapoor ही DEV के किरदार को निभायेंगे। ऐसे प्रयोग पिता पुत्र वाले प्रयोग Bollywood में पहले भी देखे जा चुके हैं। वही Amrita के किरदार पर कोई संदेह नहीं है जिसे Deepika Padukone निभाने वाली हैं। 


Alia Bhatt के किरदार को पहले भाग में कुछ विशेष Explore नहीं किया गया है। उनके किरदार में भी कुछ रहस्य देखने को मिल सकता है, जो कुछ Wonder Women टाइप हो सकता है। 


इसके अलावा ASTRAVERS, Hollywood की कई सीरिज़ की तरह कई कहानियों वाली संकल्पना है। जिसके कई भाग देखने को मिलेंगे। इसके अलावा Vanarastra जैसे किरदार पर अलग से फ़िल्म बनने की पूरी गुंजाइश है। 


कुल मिलाकर ASTRAVERSE की दुनिया पौराणिकता से जुड़ी काल्पनिकता है। 


- सत्यम